नेत्र तपासणी शिबीर का उद्घाटन मा.चंदनसिंह चंदन द्वारा संपन्न

नेत्र तपासणी शस्त्रक्रिया शिबिर का उद्घाटन मा.चंदनसिंह चंदेल के करकमलो द्वारा संपन्न
 बल्लारपुर/
आ.सुधीरभाऊ मुनगंटीवार इनके संकल्पना से  चंदनसिंह चंदेल माजी,अध्यक्ष,वन विकास महामंडल,महाराष्ट्र राज्य व हरीश शर्मा माजी नप अध्यक्ष व जिल्हा अध्यक्ष,भाजपा,चंद्रपुर के मार्गदर्शन में एवं एड.रणंजय सिंह शहर अध्यक्ष,भाजपा,बल्लारपुर के अध्यक्षता में 6 जुलै को बस्ती विभाग के विद्याश्री कान्वेंट स्कूल,श्रीराम वार्ड में श्री माता कन्यका सेवा संस्था,चंद्रपुर व शालिनीताई मेघे हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर,नागपुर के संयुक्त विद्यामान से निशुल्क मोतिबिंदु नेत्र तपासणी व शास्त्रक्रिया शिबिर का आयोजन किया गया। इस शिबिर का उद्घाटन मा.चंदनसिंह चंदेल जी के शुभ हस्ते किया गया। इस अवसर पर मंच पर मुख्यअतिथि के रूप में कैलाश खंडेलवाल ,एड.रणंजय सिंह ,जगदीशसिंह गहेरवार दिलीप पाठक प्रमुखता से उपस्थित थे। इस शिबिर में कुल 177 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई और 43 लोगों के आंखों के ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। इस शिबिर के आयोजन  में .सारिका कनकम माजी,नगर सेविका, सतीश कनकम शहर सचिव, भाजपा,बल्लारपुर ने सफलता पूर्वक आयोजन किया तथा इस कार्यक्रम के सफलता के लिए कैलाश गुप्ता ,पूनमचंद बहुरिया ,प्रकाश मोड़पेल्लीवार ,अज़हर शेख मनोज खेंगर .शुभम बहुरिया  नितिन बौरासी .घनश्याम बुरड़कर निखिल पोहणे बंटी डोंगरे शिवाकांत निषाद,प्रवीण दासराफ ,गीता बहुरिया ,श्रवांती इसमपेल्ली ,प्रीति मद्देलवार ,सुशीला निषाद ,रंजना रिंगणे ,सोनी मेहरूलीया ,प्रीति पाटील ,नितिमा सुखदेवे ,प्रमिला नागिल्ला ,संध्या तगरम,बीरबती राजपूत इत्यादि ने प्रयास किया।

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या