बल्लारपूर नगरपरिषद चुनाव की सरगर्मीया तेज

बल्लारपूर नगर परिषद चुनाव की सरगरमीया तेज
 बल्लारपूर/
बल्लारपूर नगर परिषद वार्ड प्रभाग की
 घोषणा होणे पर वार्ड और प्रभाग की रचना पर आधारित अपने अपने उमेदवा या वे खुद उमेदवार  बनकर चुनाव लढणे का मन बना चुके है. ऐसे कई उमेदवार पार्टी से या स्वतंत्ररूप  
से चूनाव लढणे के इच्छुक है.
चर्चा है की पुक्की ठाकूर भाजप युवा मोर्चा के महामंत्री है.मिलनसार व्यक्तित्व के धनी वे प्रभाग क्रं ,13 मे उनकी खासी लोकप्रियता है वो प्रभाग 13 से चुनाव लढणे के इच्छुक थे मगर यह प्रभाग महिला हेतू आरक्षित होणे से वे चुनाव में अपनी पत्नी  काजल पुक्की ठाकूर को उमेदवार बना सकते है और वे अपनी पत्नी को चुनाव जितवाने मे जी तोड मेहनत कर सकते है.ऐसे उनके करीबी बता रहे है.अभी थोडा वक्त है मगर अभी से सरगरमीया तेज हुवी है.

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या